बागेश्वर: जिला जजी द्वारा प्रस्तावित जमीन के अधिग्रहण पर द्यांगण के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी उपजाऊ भूमि पर जबरन अधिग्रहण किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कमला कठायत, ललिता देवी, हंसी देवी, धनुली देवी, जीएस कठयात आदि मौजूद रहे।