Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Sep 2023 12:00 pm IST


बुजुर्ग मां को बेटे ने धक्का देकर निकाला, पांच किमी पैदल चल थाने पहुंची वृद्धा, रोकर सुनाया दर्द


जिन बेटों को मां ने नाज से पाला था, वहीं बुढ़ापे में उसके दुश्मन बन बैठे. बहू और बेटे जुल्मी हो गए. कई सालों से दोनों बुजुर्ग महिला पर ज्यादती कर रहे हैं. शुक्रवार की शाम को वृद्धा खाना खा रही थी. एक बेटे ने मां के हाथ से रोटी छीनकर फेंक दी. इसके बाद धक्के देकर घर से निकाल दिया. वृद्धा पांच किमी पैदल चलकर शमशाबाद थाना पहुंची. वृद्धा के पैर कीचड़ से सने थे. पुलिसकर्मियों ने हाथ-पैर धुलवाए. बाजार से नई साड़ी मंगवाई. इसके बाद मेस में खाना खिलवाया. पुलिस वृद्धा को अपनी गाड़ी से लेकर उसके घर पहुंची. आरोपी बेटे और बहू को लेकर थाने आई. यहां दोनों की काउंसिलिंग की गई. इसके बाद भविष्य में वृद्धा को परेशान न करने की चेतावनी देकर दोनों को छोड़ दिया गया.