Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 7:00 am IST


ऋषिकेश में बनेगा जीआरपी मुख्यालय


ऋषिकेश। ऋषिकेश में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) मुख्यालय बनने जा रहा है। इसके लिए एसपी जीआरपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं मुख्यमंत्री ने जीआरपी को जल्द भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
जीआरपी का अपना मुख्यालय ने होने से करीब आठ साल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन के एक कमरे से ही जीआरपी मुख्यालय संचालित हो रहा है। ऋषिकेश में योगनगरी रेलवे स्टेशन बनने और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना और डोईवाला-गंगोत्री यमनोत्री परियोजना को देखते हुए अब जीआरपी के अधिकारियों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन के आसपास जीआरपी मुख्यालय के लिए जमीन मांगी है। एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि ऋषिकेश में जीआरपी मुख्यालय के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। भविष्य को देखते हुए ऋषिकेश में ही जीआरपी मुख्यालय बनाया जाना उचित होगा। उन्होंने कहा कि इस बाबत शासन में पत्राचार किया जा चुका है।