पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि अस्कोट के बैठक में उपस्थित न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गणेश चंद्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों ने अब तक जिला योजना के तहत अवमुक्त कुल 6644.48 लाख के सापेक्ष 4833.97 लाख रुपये लगभग 72 प्रतिशत विकास कार्यों में खर्च कर लिए हैं। राज्य योजना में अवमुक्त 34236.42 लाख के सापेक्ष 22739.19 लाख रुपये यानी 66.42 प्रतिशत राशि खर्च की है। केंद्र पोषित योजना में 39036.00 लाख के सापेक्ष 38390.13 लाख खर्च कर किए हैं। वाह्य सहायतित योजना में 1207.66 लाख सापेक्ष 1191.51 लाख खर्च किए हैं।शासन से कुल अवमुक्त धनराशि 81124.56 लाख रुपये के सापेक्ष 67154.80 लाख (82.78) प्रतिशत व्यय कर ली गई है। समीक्षा बैठक में एसडीओ ज्वाला प्रसाद, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, ईई जल संस्थान सुरेश जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।