Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 3:00 pm IST


उत्तराखंड में बसने जा रहे हैं दो नए शहर , इन जिलों में होगी स्थापना.....


देहरादून: उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दो नए शहरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार के आवास विभाग ने सर्व सुविधायुक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दिया है. सहमति के बाद जल्द केंद्र पर टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है.उत्तराखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्थापित किया जाएगा. गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोईवाला में एक नए शहर की स्थापना होगी. 2011 की जनगणना के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख थी. तब यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वृद्धि दर 33.45 प्रतिशत आंकी गई थी.उत्तराखंड का दूसरा नया शहर देहरादून जिले के डोईवाला में बसाया जाएगा. 2011 की जनगणना के अनुसार तब देहरादून जिले की जनसंख्या 17 लाख के करीब थी. देहरादून जिला उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आता है. इस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में 32.33 प्रतिशत थी. दरअसल ऊधमसिंह नगर और देहरादून जिलों में जनसंख्या का दबाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और रुड़की के अलावा बड़े शहर नहीं हैं. ये शहर पहाड़ से हो रहे पलायन का बोझ उठा रहे हैं.