अल्मोड़ा-विभिन्न मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के आउटसोर्स कार्मिकों का सांकेतिक प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि वह लगातार दो सप्ताह से मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना काल में संक्रमण के बीच बगैर जीवन बीमा पॉलिसी और अन्य सुरक्षा इंतजाम के मजबूरन कार्य करना पड़ रहा है। वेतन की कटौती की उन्हें जानकारी नहीं दी जाती। फंड से लगातार कटौती हो रही है। बीते माह तक वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा था। कंपनी से मांग करने पर कोई सकारात्मक आश्वासन तो दूर उनकी सुध तक नहीं ली जाती। उन्होंने शीघ्र ही मांगें मानते हुए समस्याओं का निवारण करने की अपील की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेेतावनी भी दे डाली। इस मौके पर अनीता आर्या, गीता धामी, हिमांशु जोशी, लीला बिष्ट, रूची राज, प्रीति, वंदना, सुनील टम्टा आदि मौजूद रहे।