Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 2:35 pm IST


रुड़की और लक्सर में अलग-अलग मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार


लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में देसी शराब भी बरामद हुई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया है.

आपको बता दें कि हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार टीमें गठित कर चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही है. पुलिस टीम ने पीछा करते हुए भूरनी रोड से एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 18 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम अतेंदर कुमार है जो गोवर्धनपुर गांव का निवासी है. इस दौरान स्कार्पियो चालक फरार होने में कामयाब रहा.इसके साथ ही पुलिस ने भूरनी रोड से ही देसी शराब के 70 पौव्वों के साथ वीर चंद्र रमोला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. फरार हुए स्कार्पियो चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.