Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 11:30 am IST

अपराध

उत्तराखंड : अग्निवीर बनाने के नाम पर 200 से ज्यादा युवाओं से ठगी, सैन्य कर्मी समेत दो गिरफ्तार


रुद्रपुर : सेना में भर्ती कराने और अग्निवीर बनाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले सैन्यकर्मी सहित दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दो वर्षों में करीब 200 से अधिक युवाओं के साथ ठगी कर चुके हैं। युवाओं से रुपये व मूल मार्कशीट लेने के बाद दोनों आरोपी गुंडागर्दी भी करते थे। इस मामले में कुमाऊं रेजीमेंट के एक सूबेदार का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस को आरोपियों से नकदी, कार, तमंचा, कारतूस, युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र व सेना के आईडी कार्ड भी मिले हैं।  ठगी करने वाले विक्की का एक साथी कुमाऊं रेजीमेंट, रानीखेत में तैनात है। पूछताछ में विक्की ने उसका नाम भी खोला है जबकि एसएसपी का कहना है मामले में उसकी संलिप्त होने की जांच की जाएगी। इसके बाद आधिकारिक तौर पर उसका नाम खोला जाएगा। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि रेजीमेंट में रिपोर्ट भेजकर सूबेदार को भी तलब किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी।