Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 11:30 pm IST

मनोरंजन

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लास्ट गाने की शूटिंग शुरू


फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिये करण जौहर पूरे 7 सालों के बाद फिर से डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट भी मां बनने के बाद इसी फिल्म से कमबैक कर रही हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी थी और अब एक्ट्रेस के कमबैक के बाद फिल्म के एक गाने को शूट किया जा रहा है। लगता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टीम फिल्म के अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है।


दरअसल फिममेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की टीम की एक मजेदार क्लिप साझा की है। इस क्लिप में फ्लाइट में बैठे लोगों का ग्रुप नजर आ रहा है जो काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। हालांकि क्लिप में आलिया भट्ट या रणवीर सिंह नहीं नजर आ रहे हैं। वीडियो के बारे में दिलचस्प हिस्सा प्लेन का सीट कवर था जिस पर फिल्म का लोगो है।  इस क्लिप के साथ करण जौहर ने लिखा, "हमारी फिल्म #RockyAurRaniKiPremKahani के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग...एक फिल्म जिसे मैंने 7 साल बाद डायरेक्ट किया है...एक गाने की शूटिंग जो मेरे अब तक के फेवरेट फिल्म मेकर के लिए एक श्रद्धांजलि है...अब और नहीं कहूंगा।'