Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 9:13 am IST


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया पीएचसी का निरीक्षण दिए निर्देश


हरिद्वार। सीएमओ डॉ एस के झा और लक्सर सीएचसी प्रभारी ने रायसी पहुंचकर निर्माणाधीन पीएचसी भवन का निरीक्षण किया। बुधवार शाम को सीएमओ शंभू कुमार झा ने लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा के साथ रायसी में निर्माणाधीन पीएचसी भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पीएचसी तक जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता मिली। इस पर सीएमओ ने जिलाधिकारी से मार्ग पर सीसी सड़क बनवाए जाने की जानकारी दी। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही पक्की सड़क बनाई जाएगी। इसके बाद उन्होंने रायसी के स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। सीएमओ शंभू कुमार झा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर रजिस्टर में कुछ खामियां मिली हैं। जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय- समय पर पीएचसी का निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए।