हरिद्वार। भीमगोड़ा स्थित श्री जयराम आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की पुण्यतिथि सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि महापुरूष केवल शरीर त्यागते हैं। उनकी आत्मा सदैव अजर अमर रहकर समाज का मार्गदर्शन करती है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने ब्रह्मलीन स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके
अभूतपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। श्री जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने उपस्थित संतजनों व अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य गुरूदेव संत समाज के प्रेरणा स्रेात ब्रह्मलीन स्वामी देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी के विचार और कृतित्व सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। पूज्य गुरूदेव के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए संत समाज के आशीर्वाद व सहयोग से वे उनके अधूरे कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरू के प्रति सच्ची श्रद्धा व विश्वास ही शिष्य के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर म.म.स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, बाबा हठयोगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महंत देवानंद सरस्वती, महंत जसविंदर सिंह, महंत दामोदर दास, श्रीमहंत साधनानंद, म.म.स्वामी ललितानंद गिरी, म.म.स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत रघुवीर दास, श्रीमहंत विष्णुदास, महंत ज्ञानानंद शास्त्री, महंत शिवशंकर गिरी, म.म.भगवत स्वरूप महाराज, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी शाश्वतानंद, महंत प्रेमदास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सत्यव्रतानंद, निंरजन स्वामी, स्वामी हरिहरानंद, म.म.स्वामी हरिचेतनानंद आदि सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।