Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:59 am IST


पूर्व सेना के जवान की पिटाई और शारीरिक उत्पीडन का विरोध


उधमसिंह नगर-परिवार के साथ जा रहे पूर्व सैनिक से पुलिस की ओर से मारपीट का किसान संयुक्त मोर्चा गाजीपुर के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। किसान संयुक्त मोर्चा के कमेटी सदस्य और सितारगंज निवासी बलजिंदर सिंह मान ने पत्र में कहा कि तीन मई की सुबह पूरनपुर जिला पीलीभीत में पूर्व सैनिक अपनी 80 साल की मां और दो बहनों के साथ लखीमपुर किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। आरोप है कि पूरनपुर पुलिस ने उनकी और परिवार की पिटाई कर केस दर्ज कर दिया। उन्होंने न्याय की मांग की है। वहां पर मोर्चा के लीगल कनवेनर एडवोकेट वासु कुकरेजा, पवन हुडा, अंग्रेज सिंह, सिंदर सिंह आदि थे।