Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jul 2023 3:57 pm IST


केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह गिर रहे बोल्डर, यात्रियों की बढ़ी रही परेशानी


केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी की लाइफ लाइन ऋषिकेश-केदारनाथ हाईवे की मॉनसूनी सीजन में बदहाल स्थिति बन गई है. हाईवे पर जगह जगह पहाड़ी से गिर रहा मलबा और बोल्डर यात्रियों के अलावा केदारघाटी की जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है. हाईवे के कहीं जगहों पर मलबा गिरा है तो कहीं जगहों पर पुश्ते ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर तहसील के पास केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. यहां पर एक ओर पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा है, वहीं हल्की सी लापरवाही के कारण नीचे से उफान में बह रही मंदाकिनी नदी में समाने का भी डर है. मॉनसूनी सीजन में केदारनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है.