कई दिनों बाद रुद्रपुर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। सुबह करीब डेढ़ घंटा हल्की बारिश के दोपहर के समय धूप खिल गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने जिले में शनिवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। रुद्रपुर में सुबह करीब नौ बजे बूंदाबांदी के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। करीब साढ़े 10 बजे तक बारिश जारी रही। लंबे समय बाद बारिश होने से रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में कुछ लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए, तो कुछ लोग छाता लगाकर गुजरते दिखे। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने कहा कि जिले में 17.2 एमएम बारिश हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी जिले में 10 एमएम बारिश होने की संभावना है।