DevBhoomi Insider Desk • Wed, 13 Oct 2021 5:29 pm IST
दल-बदल को लेकर विकासनगर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम
सूबे के चुनावी संग्राम को देखते हुए हो रहे दल-बदल को लेकर विकासनगर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि राजनीति में दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं जिससे आना जाना लगा रहता है। प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य की घर-वापसी को लेकर कहा कि 2017 में कुछ कारणों के चलते यह लोग भाजपा में गये थे लेकिन कांग्रेस के प्रति निष्ठा के चलते वापसी की है जिसका सभी स्वागत करते हैं। वहीं दूसरी ओर पछवादून की सहसपुर विधानसभा प्रत्याशी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट मांगना प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता का अपना हक है, लेकिन टिकट देना व प्रत्याशी का चयन करना पार्टी हाईकमान पर निर्भर करता है।