मंगलवार को उत्तराखंड जल निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्मिकों ने जिला मुख्याल गोपेश्वर कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर कार्यबहिष्कार किया। सभा अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पेयजल मंत्री ने कर्मियों के लिये अक्तूबर में घोषणा कर 28 दिन में समाधान का आश्वासन भी दिया था। परंतु दो माह के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे अधिकारियों-कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई को देखते हुए कर्मियों को वेतन न मिलने के कारण मानसकि और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता वीके जैन, सहायक अभियंता अरुण प्रताप्त सिंह, कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार, चंद्रपाल, अंकित, होरी लाल, विक्रम सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद मलासी, किशन सिंह, जीत सिंह, विलोक सिंह, मीरा बर्त्वाल, रमा देवी, गजपाल असवाल, दिलबर सिंह आदि मौजूद थे।