Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 5:02 pm IST


नेताला की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट


उत्तरकाशी। शहीद मेजर मनीष गुसाईं की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सहारा इलेवन नेताला की टीम विजेता और लदाड़ी लाइंस की टीम उपविजेता बनी। टूर्नामेंट में सागर सेमवाल मैन ऑफ द मैच और रोहित बडोनी मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।ग्राम कोटी कोटियाल गांव के क्रिकेट ग्राउंड में 12 जनवरी से शहीद मेजर मनीष गुसाईं क्रिकेट कप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सहारा इलेवन नेताला और लदाड़ी लाइंस टीम के बीच खेला गया। लदाड़ी लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में सहारा इलेवन की टीम 13.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम को 25 हजार व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 11 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक रघुवीर पंवार, अध्यक्ष यशपाल गुसाईं, भूदेव नौटियाल, जसवंत सिंह, रजत नौटियाल, गौरव नेगी, युवराज पंवार, गौरव पंवार, रोहित बडेानी, अंकित गुसाईं, शानू कलूड़ा, प्रवीन कुमार, तृतेश भट्ट आदि रहे।