देहरादूनःउत्तराखंड में डेंगू संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि रोजाना डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के 10 जिलों में डेंगू के 59 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक प्रदेश भर में डेंगू के 3046 मामले सामने आ चुके है तो वहीं अभी तक 16 लोगों की जान डेंगू ले चुका है. सूबे में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य महकमे के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है.उत्तराखंड में थोड़ी राहत खबर ये है कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून में 6, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 13, पौड़ी में 19, टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 2, रुद्रप्रयाग में 3 केस मिले हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा, चमोली और चंपावत जिले में डेंगू के एक-एक नए मामले सामने आए हैं.