उत्तरकाशी : जीजीआईसी पुरोला के टीसी प्रकरण में नया मोड़ आया है। स्कूल की ही शिक्षिका की शिकायत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला के आदेश पर क्षेत्र के ही सात लोगों के खिलाफ पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, कि बीते जुलाई माह में जीजीआईसी पुरोला में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की एक छात्रा व एक शिक्षिका का आपस में विवाद हो गया था। शिक्षिका ने छात्रा पर किसी लड़के के नाम से पत्र लिखकर उसके कमरे में डालने का आरोप लगाया था। विद्यालय प्रबंधन ने बताया था कि पूछताछ करने पर उक्त छात्रा की कक्षा 11वीं में अध्ययनरत सगी बहन ने भी शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार किया था। इस पर स्कूल प्रबंधन ने इन छात्राओं के पिता को यहां से टीसी ले जाने के लिए कह दिया था। वहीं छात्रा के पिता ने भी चारों बेटियों को विद्यालय से निष्कासित करने का आरोप लगाया था। बाद में शिक्षिका कोर्ट की शरण में चली गई थी।अब न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला के आदेश पर पुलिस ने छात्रा और उसके माता-पिता सहित सात लोगों के खिलाफ गाली गलौज करने, अभद्रता करने, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने व झूठा पत्र डालकर शिक्षिका के सम्मान को क्षति पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारी हेमलता ने बताया कि मामले में विवेचना शुरू कर दी गई है।