देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के त्यागपत्र के बाद कल नए नाम पर मुहर लगेगी। देरशाम तक नई कैबिनेट में शामिल होने वाले नाम भी तय हो जाएंगे। गुरुवार को शिवरात्रि पर नए सीएम अपनी कैबिनेट के साथ राजभवन में शपथ ले लेंगे। सूत्रों के अनुसार राजभवन को शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां करने के निर्देश दे दिये गए हैं। विधानमंडल दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक अब सुबह पहुंचेंगे। सीएम पद का दावेदार भी उनके साथ आएगा। सुबह साढ़े दस बजे विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का प्रस्ताव दिया जाएगा, जिसपर मुहर लगने के बाद शाम तक नए मंत्रिमंडल का नाम तय कर राजभवन को भेज दिया जाएगा। सीएम के नाम के लिए आज रात पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मुहर लग जाएगी।