Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 2:59 pm IST


एक्टिव ट्रेकर डिवाइस लगाने के दिए निर्देश


जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने लिंगानुपात का ब्लाक वार सेंटर, मशीन वाइज मासिक डाटा तैयारे करने, पंजीकृत सरकारी अस्पताल, निजी सेंटर में एक्टिव ट्रेकर डिवाइस लगाने, एक महीने के भीतर एक्टिव ट्रेकर डिवाइस नहीं लगाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने आईसीई मद के तहत वॉल पेंटिंग बनाये और पोस्टर, वर्कशॉप आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर लिंगानुपात में सुधार लाने को कहा। सीएमओ डा.मनोज शर्मा ने जिले में पंजीकृत अल्ट्रासांउण्ड केन्द्र, सीटी स्केन, अब तक सील की गई मशीन, दर्ज किये गये मुकदमे, आईसीई एक्टिविटी के तहत किये गये कार्यो, टॉक शो, वर्कशॉप, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार आदि की जानकारी दी। बैठक में सीडीओ आशीष भटगांई, डा. गुंजन बहुगुणा, डा. गौरव पाण्डेय, आर चन्द्रा, आशीष नेगी आदि शामिल थे।