Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:37 pm IST


महिला उद्यमियों को दिया मौन पालन का प्रशिक्षण


अल्मोड़ा। नाबार्ड की ओर से मंगलवार को एलईडीपी परियोजना के तहत महिला उद्यमियों को मौन पालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माल गांव, दुगालखोला, गोलना करड़िया, लाट, खत्याड़ी की 30 महिलाएं शामिल रहीं। यहां परियोजना के मुख्य संयोजक शंभू दत्त जोशी, मास्टर ट्रेनर सुरेश चंद्र तिवाड़ी, दीपा पाण्डेय, ज्योति जोशी, नमिता बिष्ट, दीपा जोशी, लीला जोशी, खस्टी राठौर, मीरा बिष्ट, भावना, दीपा भंडारी, हेमा कांडपाल, भगवती पांडे, गंगा देवी, सुशीला के अलावा भीम बगड़वाल, चंदन लटवाल, मदन खोलिया, नंद किशोर जोशी, पूजा जोशी, दीपा जोशी, तारा देवी आदि रहीं।