Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Mar 2023 4:08 pm IST

मनोरंजन

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को किया तलब, 10 अप्रैल को पेश होने का दिया आदेश


 ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिल्ली हाईकोर्ट ने समन भेजा है और 10 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया है। फिल्म डायरेक्टर को कोर्ट ने अवमानना ​​मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। बता दें कि सुनवाई की अंतिम तारीख को अग्निहोत्री नेकोर्ट के सामने बिना शर्त माफी मांगी थी।
ये है मामला

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामल में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को राहत देने और पक्षपात करने का आरोप लगया था। दरअसल, गौतम नवलखा की हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड को कोर्ट द्वारा रद्द  कर दिया गया था। इसी को लेकर फिल्म निर्देशक ने जस्टिस एस मुरलीधर पर विवादित टिप्पणी की थी। बता दें कि अदालत ने जस्टिस एस मुरलीधर (वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं) के खिलाफ किए गए कमेंट पर ध्यान देते हुए साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री सहित राइटर आनंद रंगनाथन और न्यूज पोर्टल स्वराज्य के खिलाफ अवमानना ​​​​की कार्रवाई शुरू की थी।  इस मामले में माफी मांगने के बावजूद विवेक को कोर्ट ने 10 अप्रैल को तलब किया है।