Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 4:55 pm IST


चिपको आंदोलन के जंगल में कांचुला के पेड़ों को पहुंचाई क्षति


रैणी गांव के जिस जंगल से चिपको आंदोलन शुरू हुआ था वहां कांचुला के कई पेड़ों को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है। सूचना पर रैणी गांव के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई।रैणी गांव के जंगल के जिस पगराणी क्षेत्र से चिपको आंदोलन शुरू हुआ था वहां कांचुला के कई पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। सोमवार को गांव का एक व्यक्ति यहां गया था, जिसने पेड़ों को इस तरह के नुकसान की जानकारी अन्य ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर रैणी गांव की महिला मंगल दल, युवक मंगल दल सहित अन्य ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम के लौटने पर वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि यहां करीब 15 से 20 पेड़ों से टुकड़े निकाले गए हैं, जिससे यह पेड़ कमजोर हो गए हैं। कई पेड़ों से तो दो से तीन टुकड़े निकालकर उनको खोखला कर दिया गया है, जिससे इनके सूखने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, रविंद्र राणा, दिनेश राणा, भरत सिंह सहित महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के लोग भी जंगल गए हुए हैं।