टिहरी : डीएम डा. सौरभ गहरवार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय पर आपदा प्रभावितों की शिकायतों का निस्तारण करें। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारु करने के भी कड़े निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एडीएम ने आपदा में मारे गए सुरेन्द्र सिंह के पिता बीर सिंह को राहत राशि का चेक दिया गया। सुरेन्द्र सिंह टिहरी के ग्राम चिफल्डी के रहने वाले थे, जो ग्राम सरखेत देहरादून अपने रिश्तेदार के यहां गये थे। इनका शव बीती 24 अगस्त को ग्राम सरखेत देहरादून में बरामद हुआ था। डीएम ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के नंबर अपने पास रखे हैं। ग्रामीणों से समय-समय पर समस्याओं के निस्तारण को लेकर बात करेंगे। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान में लापरवाही की, तो कार्यवाही की जायेगी। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से क्षतिग्रस्त कामों के मेजरमेंट कर तत्काल एस्टीमेट बनाकर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।