उत्तरकाशी-बारिश के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार की शाम तक भी सुचारू नहीं हो सका। बडकोट और जनकीचट्टी के बीच किसाला पुल के पास बृहस्पतिवार की सुबह भारी भूस्खलन हुआ था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रविवार को सुचारू होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बडकोट खंड व आलवेदर का कार्य करने वाली कंपनी की टीम राजमार्ग को सुचारू करने में जुई हुई है।