उत्तराखंड में कोरोना के कहर ने जब से पैर पसारे है। जिसके चलते देहरादून के निजी आवासीय स्कूलों में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा हैं। जिस वजह से मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन छात्र और स्कूल के कर्मचारियों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए निजी स्कूल कोरोना के मामलों को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं। स्कूलों के इस रवैये पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए बताया की ऐसे स्कूलों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जाने कौनसे स्कूल पाए गए हैं कोरोना मामले
जिनमे प्रतिष्ठित द दून स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, वेल्हम गर्ल्स स्कूल समेत अन्य कई आवासीय स्कूलों में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के चलते यहां कंटेनमेंट जोन तक बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी, मसूरी इंटरनेशनल समेत अन्य कई स्कूलों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कई स्कूल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की जानकारी नहीं दे रहे।