अल्मोड़ा-सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में खड़ी और बैठकी होली पूरे शबाब पर है। कहीं महिलाओं की बैठकी होली में रंग जम रहा है तो कहीं पुरुषों की खड़ी होली की धूम मची है। इधर जिले के ग्रामीण इलाके में होल्यार घर-घर जाकर होली गायन में मशगूल हैं। हल्की ठंड के बीच होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।