Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 4:41 pm IST


सोर क्रिकेट क्लब 122 रन से जीता


पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) से संबद्ध पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिला क्रिकेट लीग के घरेलू सत्र 2024-25 पुरुष ओपन वर्ग की जिला क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। उद्घाटन मैच में सोर क्रिकेट क्लब ने 22 यार्ड्स क्रिकेट क्लब को 122 रनों से हराया।

एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में लीग आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में सोर क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़, द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी पिथौरागढ़, निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी पिथौरागढ़, एनको क्रिकेट एकेडमी पिथौरागढ़, जेएमएस क्रिकेट क्लब डीडीहाट, शिव शक्ति क्रिकेट क्लब बेड़ीनाग, हिमालयन क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़, 22 यार्ड्स क्रिकेट क्लब पिथौरागढ़ की टीम प्रतिभाग कर रही है।

उद्घाटन मैच में सोर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में चार विकेट खोकर 216 रन बनाए। सोर क्लब की ओर से दिविज दिगारी ने शानदार 105 रनों की पारी खेली। हिमालय धामी ने 35 रनों का योगदान दिया। 22 यार्ड्स क्लब की ओर से बलराज ने 2 विकेट, हरीश पुजारा ने एक विकेट लिया।
जवाब में 22 यार्ड्स क्लब की टीम 94 रन पर ऑलआउट हो गई। 22 यार्ड्स की ओर से हरीश पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली। सोर क्रिकेट क्लब की ओर से देवेंद्र धारियाल ने 6 विकेट, गौरव जोशी ने एक,परीक्षित ने एक विकेट लिया। मैच के अंपायर दिनेश, प्रशांत और स्कोरिंग मनोज कुमार व पीयूष रावत ने की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी हरी दत्त कापड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। सोमवार का मैच द एथलीट्स होम एकेडमी व हिमालयन क्रिकेट क्लब तथा निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी और शिव शक्ति क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।
वहां उमेश चंद्र जोशी गवर्नर काउंसलिंग मेंबर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सिंह गुरौं, हरेंद्र सिंह रावत, प्रकाश सिंह दिगारी आदि थे।