उत्तराखंड में मॉनसून सीजन का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने देहरादून सहित 5 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो राजधानी देहरादून सहित नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत में भारी बारिश होने की संभावनाये है। जिसको देखते मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल में 9 जुलाई तक रहेगी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।