बोर्ड परीक्षा के इस सत्र में हुए प्रैक्टिकल से वंचित विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना या अन्य कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों को दोबारा प्रैक्टिकल का मौका मिलेग। दस जुलाई को ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को सभी प्रिंसिपल और खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा कराने के निर्देश दिए।