उधमसिंह नगर-पुलिस शहर में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं लोग हैं कि खुद संभलने के लिए तैयार नहीं है। मौखिक आदेश के बावजूद लोग किसी न किसी बहाने के दिनभर कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। डीडी चौक पर तैनात पुलिस कर्मी चालान काटना तो दूर वाहन चालकों को रोकते टोकते तक नहीं हैं। यह हाल तब है जब डीएम ने एसएसपी को कोविड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।