शिव मंदिर आकाशदीप कॉलोनी, चकराता रोड़ पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का पाठ आचार्य व्यास जी श्री हर्षपति गोदियाल द्वारा गत 14 अगस्त से किया जा रहा है । कथा का समय दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक है ।
सावन के इस पावन माह में श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्तगण आत्मविभोर हो रहे हैं ।
आचार्य हर्षपति द्वारा बड़े ही भावपूर्ण एवम मोहक ढंग से कथा
का पाठ किया जा रहा है ।
बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष इस आयोजन में शरीक हो रहे हैं ।
कथा का समापन 21 अगस्त को भंडारे के साथ किया जाएगा ।