हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत करते हुए इसे जनता के भाजपा से हो रहे मोहभंग का असर बताया है। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र नैनीताल से विधायक संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की दलित विरोधी गतिविधियों, महंगाई से त्रस्त उत्तराखंड की जनता को सरकार द्वारा कोई राहत न देने तथा कोविड काल में कोई मदद ना करने के कारण कांग्रेस में वापस लौटे दोनों नेताओं की घर वापसी से कांग्रेस में खुशी का माहौल है। डा.संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई ने तथा महिला उत्पीड़न में सभी को पीछे छोड़ दिया है। आम जनमानस का भाजपा से मोहभंग हो रहा है। । महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि दलितों, महिलाओं का उत्पीड़न, बेरोजगारी तथा तथा महंगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
पूर्व विधायक रामयशसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चैधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, महेश प्रताप राणा, शैलेंद्र सिंह, रवि कश्यप, डा.दिनेश पुंडीर, नईम कुरैशी, चैधरी गुलबीर सिंह, मकबूल कुरैशी, विशाल राठौर, इं रविबहादुर, जटाशंकर श्रीवास्तव, सतीश कुमार, बीएस तेजियान, चै.बलजीत सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, वरुण बालियान, सीपी सिंह कई नेताओं ने यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य के भाजपा छोड़कर पुनः कांग्रेस में आने पर स्वागत करते हुए बधाई दी।