Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 4:14 pm IST


उत्तराखंड: हरीश रावत की जनसभा में मंच पर चाकू लेकर चढ़ा युवक


उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा के दौरान प्रतापपुर निवासी एक युवक भगवा गमछा डाले चाकू लेकर मंच पर पहुंच गया। उसने जयश्री राम के नारे भी लगाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि मंच पर चाकू निकालने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद नहीं थे। बताते हैं कि युवक जनसभा के शुरू होने से मंच के आसपास था। प्रतापपुर निवासी एक युवक पिछले कुछ दिनों से अपना प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस के पास जा रहा था। उसका कहना है कि आठ लोगों ने उसकी मजदूरी की रकम नहीं दी है। पूर्व में वह टावर पर चढ़कर खुद को आग लगाने की कोशिश कर चुका है। बृहस्पतिवार को वह पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में पहुंच गया।