रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई डिग्री कॉलेज की छात्रा
पुलिस की हीलाहवाली की खबरें अक्सर आती रहती हैं. कुछ ऐसा ही मामला रुड़की में भी सामने आया है. लापता छात्रा के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. आखिरकार पुलिस ने परिजनों की तहरीर लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गौर हो कि शहर में एक 20 वर्षीय छात्रा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने को लेकर एक कोतवाली से दूसरी कोतवाली भटकते रहे. वहीं पुलिस दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए गुमशुदगी दर्ज करने को तैयार नहीं थी. बीती देर रात सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली और जांच का आश्वासन दिया. घटना के करीब 8 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी परिजन तहरीर लेकर इधर से उधर भटकने रहे. लेकिन फिर रात करीब 11:45 पर सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर ली. वहीं मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है.