उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने के लिए शिक्षा महकमे का प्रयास आगे बढ़ता नजर आ रहा है. इसको लेकर राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र बनकर तैयार हो चुका है. जिसका शुभारंभ देहरादून में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तरफ से किया जाएगा. हालांकि, अभी केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से इसके शुभारंभ को लेकर समय नहीं दिया गया है, लेकिन जल्द ही समय मिलने के साथ इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.भारत सरकार की मदद से उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापित कर लिया है. केंद्र सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए की धनराशि इसके लिए स्वीकृत की गई थी. जिसके बाद भारत सरकार के ही उपक्रम को कार्यवाही संस्था के रूप में चयन करते हुए राज्य में इस केंद्र के कार्य को पूरा कर लिया गया है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इसके शुभारंभ को लेकर समय मांगा गया है.