बागेश्वर : क्षेत्र में बेची जा रही अवैध शराब के विरोध में महिला जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार ने युवा पीढ़ी से लेकर कई परिवार बर्बाद कर दिए हैं। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो वह आंदेालन तेज करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य दीपा देवी, तारा दानू, रवीना कपकोटी, अनीता कपकोटी समेत महिलाएं मौजूद थीं।