Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 5:48 pm IST


उत्तराखंडः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चल रहा निर्माण कार्य यात्रियों को पड़ रहा है महंगा


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के कारण पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों तक जाने वाले यात्रियों को अब अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। आपको बता दें, कि इन स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को 60 किलोमीटर की दूरी अधिक तय कर चंबा (टिहरी) होते हुए जाना पड़ रहा है। वहीं टीजीएमओ और यातायात कंपनी की विश्वनाथ सेवाएं भी देहरादून से ऋषिकेश-देवप्रयाग जाकर चंबा-पीपलडाली होते हुए श्रीनगर पहुंच रही है। मुख्य बात यह है, कि लोगों को दुरी बढ़ने से   रोडवेज बस में 100 रुपये और निजी बसों में 80 रुपये किराया अधिक देना पड़ रहा है।