राजधानी देहरादून के राजभवन में चल रहे दो दिवसीय उत्तराखंड वसंतोत्सव-2021 में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस दौरान भिन्न भिन्न फूलों की प्रदर्शनी भी देखने को मिल रही है और अलग अलग जिलों से लोग ने यहां बुरांश, माल्टा और अन्य जूसो के स्टॉल लगाए हुए हैं ।राज्यपाल बबी रानी मौर्य ने इस दौरान कहा कि आज हमने इस वसंतोत्सव का उद्घाटन किया है और बहुत सी फूलों की प्रदर्शनी भी यहां देखने को मिल रही है साथ ही इस से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने यहां आने वाले आम जन से अपील की कि कोरोना दोबारा बड़ रहा है और यहां आने वाले लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही इस वसंतोत्सव में आए हुए व्यापारियों ने तरह तरह के ऑर्गेनिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी ।