बिहार: अग्निपथ योजना का शुभरांभ राजनाथ सिंह द्वारा 14 जून को किया गया है। इस योजना
के तहत युवाओं को सेना में चार साल के लिए सेवा देना होगा। जिसके बाद से देश के
युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस योजना के विरोध में युवाओं द्वारा जोरदार
प्रदर्शन किया जा रहा है। सबसे ज्यादा आक्रोशजनक तस्वीरें बिहार से आ रही है।
इस संबंध में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर
प्रसाद ने कहा है कि युवाओं को सरकार की यह योजना समझ नहीं आई है।
जिसकी वजह से यह स्थिति उतपन्न हुई है। लेकिन धीरे – धीरे उन्हें ये समझ आ जाएगा। उन्होंने
कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें ऐसा इसलिए कर रहीं ताकि आपको भी सेना की सेवा करने
का मौका मिल सके।
बता दें, अग्निपथ योजना के तहत आपकी सेलेरी 30 – 40 हजार तक होगी। 4
साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को और 15 साल तक सेना में सेवा का मौका
दिया जाएगा। अन्य 75 प्रतिशत युवाओं को सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12
लाख रुपये एकमुश्त दिया जाएगा। यदि कोई जवान सेना में रहते हुए घायल या शहीद हो
जाता है, तो उसे मुआवजे के तौर पर 44 लाख रुपय दी जाएगी।