Read in App


• Fri, 25 Dec 2020 5:58 pm IST


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया


पूरे देश के साथ—साथ राजधानी देहरादून में भी अटल बिहारी बाजपाई की 96वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पवेलियन ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया। तो वहीं किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की। इसके तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में तीन किस्तों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई विधायक मौजूद रहे।