Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 4:04 pm IST


पुरोला पर ओवैसी का ट्वीट- उत्तराखंड में साजिश के तहत मुसलमानों को बना रहे निशाना, बीजेपी और संघ परिवार का बताया षडयंत्र


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में एक सोची समझी साज़िश के तहत मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. झूठ की बुनियाद पर मुसलमानों को उनकी जान और माल से महरूम करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. भाजपा और संघ परिवार के लोग इस षड्यंत्र में पूरी तरह शामिल हैं.

ओवैसी ने आरोप लगाया कि "सबका साथ, सबका विकास" की लफ़्फ़ाज़ी एक तरफ़ और प्रधानमंत्री की चुप्पी दूसरी तरफ़. RSS के भागवत का कहना है कि 'मुसलमान दुनिया में सबसे सुरक्षित भारत में हैं'. भागवत को उत्तरकाशी जाकर ये बात कहनी चाहिए. सच तो यही है कि भारत का मुसलमान हिंसक हिन्दुत्ववादियों के आतंक से अकेले जूझ रहा है.पुरोला में आज नहीं हुई महापंचायत: ओवैसी ने ये बाद उस समय कही है जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पुरोला में आज महापंचायत नहीं होने दी है. पुरोला में धारा 144 लगाई गई है. इससे पहले भी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके पुरोला में महापंचायत रोकने की मांग की थी. तब ओवैसी ने उत्तराखंड सरकार से उत्तरकाशी के पुरोला में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पुरोला के लोगों और हिंदू संगठनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.