Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 6:03 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ के थल में ओखलगांव ने लोदियाथल, चौबाटी ने सैनर को हराया


प्रथम डा. बीरेंद्र जंगपांगी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। ओखलगांव व चौबाटी की टीम ने अपने-अपने मैच जीत अगले चक्र में प्रवेश किया।

स्थानीय रामलीला मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच क्रिकेट क्लब ओखलगांव व इलेवन स्टार लोदियाथल की टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओखलगांव ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। भरत ने छह छक्के की मदद से सर्वाधिक 58 रन की अ‌र्द्धशतकीय पारी खेली। हिमांशु ने भी 33 उपयोगी रन बनाए। गेंदबाजी में लोदियाथल के नीरज व पवन ने 2-2 और प्रदीप व चंदन ने 1-1 विकेट लिए।