पौड़ी : एसएसपी ने नशामुक्त जनपद को लेकर जारी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए चेकिंग अभियान में तेजी लाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।रविवार को आयोजित बैठक में एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत 55 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 19 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 6 किलो गांजा, 1755 ग्राम चरस व 160.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 8 लाख 55 हजार 400 रुपये है। एसएसपी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।