Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 11:49 am IST

एक्सक्लूसिव

कुमाऊं को ये प्लांट दिलाएगा प्रदूषण से मुक्ति


हल्द्वानी शहर को स्वच्छ सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सीवर लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करने जा रही है। इस ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये शौचालय टैंक के गाद से जैविक खाद बनाई जाएगी। ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाली गंदगी को निस्तारित कर खाद बनाया जाएगा व पानी को साफ कर दूसरे प्रयोगों में लाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि इस योजना के लिए जल संस्थान की एक टीम ने उड़ीसा भुवनेश्वर जाकर फीकल स्लज ट्रीटमेंट की जानकारी भी हासिल की है। ऐसे में उड़ीसा के तर्ज पर यहां भी ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा।