Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 5:52 pm IST

जन-समस्या

घंटाकरण में तीन हफ्ते से गैस नहीं बंटी


खड़कोट वार्ड के घंटाकरन क्षेत्र में तीन हफ्ते से गैस नहीं बंटने से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार को गैस का वितरण किया जाता है लेकिन बीते हफ्ते से रसोई गैस न बंटने से कई लोगों के सिलिंडर खत्म हो गए हैं या खत्म होने की कगार पर हैं। कई लोग सिलिंडर खत्म होने के बाद होटलों से खाना मंगाकर पेट भर रहे हैं।

अक्तूबर में सड़क बंद होने के बाद से गैस नहीं बंट सकी है। इसके बाद दिवाली में अवकाश होने से हल्द्वानी में गैस रिफिल नहीं हो सकी। शुक्रवार को रसोई गैस सिलिंडर की कमी के कारण वितरण नहीं होने हो सका।

गैस प्रबंधक ऊषा राणा ने बताया कि घंटाकरन में शनिवार को गैस बांटी जाएगी। सड़क बंद होने और दिवाली की छुट्टी के चलते आपूर्ति प्रभावित रही। इस कारण बैकलॉग दो हजार पहुंच गया है। शनिवार को नगर में रसोई गैस सिलिंडर के चार वाहनों से गैस वितरण किया जाएगा। गैस का वितरण नहीं होने से मुश्किलें बढ़ गई है। तीन शुक्रवार बीत गए हैं। गैस नहीं होने से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बाहर से खाना मंगाने की नौबत आ गई है।