Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Dec 2021 9:06 am IST


मोदी चुनाव से ठीक पहले फिर उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। जनता को समर्पित की जाने वाली योजनाओं में आल वेदर रोड परियोजना की कुछ सड़कें, नमामि गंगे परियोजना के तहत नैनीताल में हुए कार्य आदि शामिल हैं। शिलान्यास और लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने चार दिसंबर को देहरादून में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से कुमाऊं क्षेत्र के लिए भी प्रधानमंत्री का इसी तरह का कार्यक्रम निर्धारित करने का आग्रह केंद्रीय नेतृत्व से किया गया। पूर्व में प्रधानमंत्री का 24 दिसंबर का कार्यक्रम बना, लेकिन इसे आगे के खिसका दिया गया। अब 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री का हल्द्वानी दौरा फाइनल हो गया है।