Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 7:00 am IST

नेशनल

कम उम्र में शादी करना बन रहा आत्महत्या का कारण, पनप रहा अवसाद


कम उम्र में बेटियों का विवाह उन्हें मानसिक तौर भी अस्वस्थता और अवसाद को बढ़ावा देने वाला है। अवसाद से आत्महत्या या फिर इसके प्रयास से जुड़ी घटनाएं भी बढ़ रही हैं। 

द लैंसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, बात करें यूपी और बिहार की तो यहां हालात लगभग एक जैसे हैं। यहां 24 फीसदी किशोरियों का समय से पहले विवाह होने पर उनमें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां, आत्महत्या का प्रयास जैसे मामले सामने आए हैं। 

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित किशोर स्वास्थ्य केंद्र के शोधार्थियों ने यह अध्ययन पूरा किया है। आंकड़ों की मानें तो भारत सहित दक्षिण एशिया में एक-तिहाई लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र से पहले और 8% की शादी 15 साल से पहले हो जाती है। 

बता दें कि, भारत में विश्वस्तर पर बाल वधुओं का एक तिहाई हिस्सा है, जिसमें 15-19 साल की 16% लड़कियों की शादी हो चुकी है।