Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 5:30 pm IST

मनोरंजन

इस पाकिस्तानी सीरियल का प्रोमो देख भड़के लोग, मेकर्स को सुनाने लगे खरी खोटी


सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल 'तेरे बिन' खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह इस सीरियल का लेटेस्ट प्रोमो है। इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस सीरियल का प्रोमो आते ही फैंस भड़क उठे और 'शेम ऑन तेरे बिन' मेकर्स लिखने लगे। बता दें कि पाकिस्तानी सीरियल को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा ही एक सीरियल 'तेरे बिन' है जिसमें मुरतसिम और मीरब की कहानी दिखाई गई है। सीरियल में दिखाया गया है कि दोनों की शादी जबरदस्ती हो जाती है, लेकिन वक्त के साथ-साथ दोनों के रिश्ते अच्छे हो जाते हैं और दोनों एक साथ हंसी खुशी रहने लगते हैं। इस बीच शो के नए प्रोमो ने कहानी में ऐसा ट्विस्ट लाया कि लोग मेकर्स पर गुस्सा जाहिर करने लगे। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि मीरब रोते हुए सहमी हुई बेड के पास बैठी है। इस सीन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि  वो घरेलू हिंसा का शिकार हुई है। बस फिर क्या था, प्रोमो देखकर लोग मेकर्स को खरी खोटी सुनाने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'मीरब को देखकर दिल टूट गया, पति का ऐसा बर्ताव करना वो डिजर्व नहीं करती. शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स।